देखिए:विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी, ठंडे मौसम में हमला कर सकता है कोरोना वायरस

in #corona2 years ago

coronavirus_1600337305.jpegकोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि भले ही इस वक्त कोविड-19 के मामले कम होते दिख रहे हैं, लेकिन आने वाले ठंडे मौसम में यह मामले बढ़ सकते हैं। यहां तक कि उनका कहना है कि इस दौरान अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या बढ़ सकती है और मौतों का आंकड़ा भी।विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने बुधवार को जिनेवा में पत्रकारों से कहा कि विश्व स्तर पर कोविड-19 के मामले कम होते दिख रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे ठंडा का मौसम आ रहा है, ऐसी उम्मीद ज़्यादा है कि उन महीनों में अस्पताल में भर्ती और मौतों का आकड़ा बढ़ सकता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के लेटेस्ट कोविड -19 साप्ताहिक महामारी अपडेट के अनुसार, अगस्त की शुरुआत की तुलना में 15 से 21 अगस्त के सप्ताह के दौरान नए साप्ताहिक मामलों की संख्या 9 प्रतिशत घटकर लगभग 5.3 मिलियन रह गई। वहीं, इसी बीच मौतों की संख्या में भी 15 प्रतिशत की कमी आई है, जिसमें 14,000 से अधिक मौतें हुई हैं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि ओमीक्रॉन के मौजूदा सब-वेरिएंट अपने ओरिजनल वेरिएंट की तुलना में अधिक ट्रांसमिसिबल हैं, और इससे भी अधिक ट्रांसमिसिबल और अधिक खतरनाक वेरिएंट के उभरने का जोखिम बना हुआ है।