गाजियाबाद:हरनंदी जमीन पर कब्जे ना हो इसलिए दोनो तरफ पोल लगाए जाएंगे।रिवर फ्रंट तैयार किया जाएगा

in #construction2 years ago

गाजियाबाद:हरनंदी की जमीन पर अतिक्रमण को रोकने के लिए दोनों तरफ पोल लगाए जाएंगे। साथ ही रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा।
हरनंदी की साफ सफाई को लेकर योगी आदित्यनाथ जी में
सख्ती से आदेश दिए है। मेरठ, सहारनपुर से गौतमबुद्धनगर तक नदी की सफाई के लिए कार्ययोजना तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर जिले में तैयारी तेज कर दी गई है।।
हरनंदी को साफ सफाई के साथ ही इसको सुंदर बनाने के लिए सुंधरीयकरण के साथ ही करहेड़ा पुल से हिंडन बैराज रेलवे लाइन तक दोनों तरफ रिवर फ्रंट तैयार किया जाएगा।
नदी के दोनों तरफ पोल लगाए जाएंगे, जिससे कि नदी के जमीन पर कब्ज़ा न हो सके और उसकी अलग से पहचान हो। इस संबंध सिंचाई विभाग के अधिकारी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं।
रिवर फ्रंट तैयार करने के दौरान वहां पर बच्चों के खेलने के लिए एक पार्कPonds.jpg, घूमने के लिए कच्चा पाथ-वे, क्योस्क, सुरक्षा के लिए गार्ड रूम, पार्किंग की सुविधा होगी। जिससे कि वहां पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Sort:  

All post Like mam please 🙏

Mai apki post hamesha like krti hu ap msh kyu karte ho?