सोनिया गांधी से दूसरे राउंड की पूछताछ से पहले कांग्रेस ने बुलाई बैठक,

in #congress2 years ago

55fdd9a9f0ad2d6559bd4b13031e5288-1-1.jpg
सोनिया गांधी के प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय में पेश होने से एक दिन पहले कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन की तैयारी के लिए को पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई. जिसमें पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण ‘सत्याग्रह’ करने को कहा है. साथ ही प्रदर्शन को लेकर रणनीति पर भी चर्चा की गई.
पिछले हफ्ते सोनिया गांधी को ईडी (ED) में तलब किए जाने पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया था. कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और बाद में ईडी कार्यालय तक मार्च करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें हिरासत में लिया गया और बाद में रिहा भी कर दिया गया था.

मंगलवार को फिर किया तलब

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में सोनिया गांधी से तीन घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें मंगलवार (26 जुलाई) को फिर से तलब किया है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं, जो पूछताछ खत्म होने तक ईडी मुख्यालय में रहीं.

कार्यकर्ताओं ने रोकी थी ट्रेन

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अपनी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोक दिया था.

Sort:  

ज़ब लाइक फॉलो से एक दूसरे कों बेनिफिट है तों फॉलो आप हमे करे हम आप कों करते है ख़बर कों लाइक भी करें l

मेरे द्वारा आपको follow कर दिया गया है जल्द ही आपकी post को like किया जायेगा
आपके द्वारा यही सहयोग की उम्मीद रखता हूँ🙏🙏🙏🙏🙏🙏

🙏🙏🙏🙏🙏