राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर साधा निशाना, कहा- इसका मतलब है 'नो डेटा अवेलबल'

in #congress2 years ago

4584af81-70ee-4ece-aa6c-9d21a57aa455.jpg

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एनडीए सरकार को 'नो डेटा अवेलबल' करार दिया है.

राहुल ने एनडीए सरकार की ओर से कथित तौर पर डेटा उपलब्ध न कराने पर तंज करते हुए ट्वीट किया है, "ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा है. कृषि कानून का विरोध करने वाला कोई किसान नहीं मरा है. कोविड के दौरान पैदल चलता हुई कोई प्रवासी मजदूर नहीं मरा है. मॉब लिचिंग में कोई नहीं मरा है.किसी पत्रकार को गिरफ्तार नहीं किया गया है."

राहुल गांधी ने कहा, "कोई डेटा नहीं, कोई जवाब नहीं. कोई जवाबदेही नहीं. उन्होंने ‘सब चंगा सी’ का तंज करते हुए एक ग्राफिक एनिमेशन भी ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है, ‘’ सब गायब सी’’