पीयूष गोयल की जगह अमिताभ कांत होंगे G-20 के नए शेरपा, नीति आयोग के रह चुके हैं CEO

dsafjn5o_amitabh-kant_625x300_15_July_21.webp

नीति आयोग के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत जी-20 के नये शेरपा होंगे, वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का स्थान लेंगे. भारत इस साल जी-20 की अध्यक्षता संभालने वाला है, ऐसे में पूर्णकालिक शेरपा की जरूरत है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘भारत इस साल जी-20 का अध्यक्ष बनने वाला है, ऐसे में शेरपा को देश के विभिन्न भागों में होने वाली कई बैठकों में शामिल होने की जरूरत है,'' उसने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के पास नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में कई विभाग हैं, उन्हें इसके लिये भी काफी समय चाहिए, ऐसे में उनके लिये शेरपा की भूमिका निभाना कठिन है,''
गोयल राज्यसभा में सदन के नेता समेत अन्य भूमिका भी निभा रहे हैं.शेरपा के रूप में लगातार विदेश यात्रा की जरूरत होती है. ऐसे में संसद सत्र के दौरान गोयल को परेशानी का सामना करना पड़ सकता था. सरकार गोयल को उनके विभागों पर ध्यान देने के लिए समय देना चाहती है. क्योंकि विभागों में उनका कार्य काफी अच्छा रहा है. एलईडी क्रांति,कोयला उत्पादन में तेज वृद्धि, भारतीय रेलवे को दुर्घटना-मुक्त रखना जैसे कार्यों के कारण उनकी काफी प्रशंसा होती रही है.