आयुष चिकित्सक ने की क्षेत्र में व्याप्त ध्वनि प्रदूषण रोकने की मांग

in #complaint2 years ago

बिलासपुर।नगर की सीएचसी में तैनात आयुष चिकित्साधिकारी डा.बी.के शर्मा ने एसडीएम मयंक गोस्वामी को पत्र सौंपकर नगर क्षेत्र में व्याप्त ध्वनि प्रदूषण व इस पर प्रभावी रूप से नियंत्रण कराने की मांग की है।गुरूवार को आयुष चिकित्साधिकारी ने सौंपे पत्र में कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपने आदेश देशभर ध्वनि विस्तारकों,स्पीकर्स व आतिशबाजी आदि के प्रचार-प्रसार पर एक सीमा तक रोक लगा दी गई है।इसके कारण सभी धार्मिक स्थलों व विवाह समारोह आदि में समय सीमाबद्ध रोक है।उनका कहना है कि नगर क्षेत्र में इसका पालन नही किया जा रहा।आरोप है कि शाम से संपूर्ण रात्रि तक ध्वनि विस्तारकों तथा डीजे स्पीकर्स एवं भारी आतिशबाजी कर जनमानस को परेशान किया जा रहा।उनका यह भी कहना है कि जबकि इस समय विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा चल रहीं साथ ही नगर की सीएचसी समेत आस-पास विभिन्न अस्पताल हैं जिनमें मरीज भर्ती होते हैं।इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उनकी मांग है कि नगर क्षेत्र में व्याप्त ध्वनि प्रदूषण व इसे प्रभावी रूप से नियंत्रण कराने की मांग की है।