Commonwealth Games 2022 बॅाक्सिंग में अमित पंघाल का शानदार प्रदर्शन, लॉन बॉल में मेडल पक्का

in #commonwealth2 years ago

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Commonwealth Games 2022 Day 4 Updates: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहले तीन दिन में भारत ने कुल 6 पदक हासिल किए हैं। अब तक 3 गोल्ड भारत की झोली में आ चुके हैं और प्रतियोगिता के चौथे दिन भी कुछ पदक पर भारत की दावेदारी होगी। वेटलिफ्टिंग में आज भी देश को पद मिलने की उम्मीद है तो वहीं इसके अलावा और भी कई मेडल इवेंट खेले जाने हैं। चौथे दिन के पूरे खेल में हम आपके साथ रहेंगे।

आज के खेल से जुड़ी हर एक छोटी से छोटी जानकारी को जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। यहां मिलेगी पूरे दिन में होने वाले सभी खेलों की अपडेट।

स्क्वैश- सुनयना सारा कुरुविल्ला पहुंची सेमीफाइनल में

स्क्वैश मुकाबले में सुनयना सारा कुरुविल्ला ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने श्रीलंका की चैनिथमा सिनालय को 11-3, 11-2, 11-2 से हराया। कल होगा सेमीफाइनल मुकाबला।स्विमिंग- साजन प्रकाश 7वें स्थान पर रहे

पुरुषों के 100 मीटर बटरफ्लाई मुकाबले में भारत के साजन प्रकाश 7वें स्थान पर रहे। उन्होंने रेस को पूरा करने के लिए 54.36 सेकेंड का वक्त लगाया। उन्हें 19वें पायदान पर रखा गया। वो अगले राउंड में यानी टॅाप-16 में क्वालिफाइ नहीं कर सके।

बॅाक्सिंग- अमित पंघाल ने 5-0 से जीता मुकाबला

पुरुषों के 51 किलोग्राम बॅाक्सिंग मुकाबले में अमित पंघाल ने एकतरफा मुकाबले में वनुआटू के नामरी बेरी को हराया। तीसरे राउंड में बेरी को हार का सामना करना पड़ा। अमित ने यह मुकाबला 5-0 से जीता। इसी के साथ अमित पंघान ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

जूडो- सुशीला देवी लिकमबम जीतकर सेमीफाइनल में

जूडे के महिला 48 किलोग्राम भारवर्ग में सुशीला देवी लिकमबम ने सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। उन्होंने मलावी की खिलाड़ी हैरियट बोनफेस को 10-0 से हराया।01_08_2022-cwg_day_4_22943634_171248822.jpg