जेरेमी लेलरिनूंगा: भारत को कॉमनवेल्थ खेलों में दूसरा गोल्ड दिलाने के बाद क्या बोले

भारत के युवा वेटलिफ़्टर जेरेमी लेलरिनूंगा ने बर्मिंघम में इतिहास रच दिया. 67 किलोग्राम भार वर्ग में तीन सौ किलोग्राम वजन उठाकर उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया.

स्वर्ण पदक जीतने के बाद जेरेमी ने कहा, "मैं गोल्ड जीतकर खुश हूं लेकिन अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं.”

जेरेमी ने कहा, “मैं इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था लेकिन देश के लिए गोल्ड जीतना गर्व का पल है.”

इस दौरान जेरेमी चोटिल भी हो गए.

बधाइयों का तांता

जेरेमी की जीत के बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

उन्हें बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "हमारी युवा शक्ति इतिहास बना रही हैं. जेरेमी को बधाई जिन्होंने कॉमनवेल्थ में अपना पहले गोल्ड जीता है और कॉमनवेल्थ में एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है. इतनी कम उम्र में उन्होंने देश को गर्व का अहसास कराया है. उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं."
608abfd5-bfa6-43e7-a566-c70b32a903b6.jpg