कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया

in #commonwealth2 years ago

बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीन विकेट से हरा दिया है.

भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

एश्ले गार्डनर के नाबाद 52 और ग्रेस हैरिस के 37 रनों ने मैच का पासा पलट दिया.

हालांकि, भारत की ओर से शेफ़ाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की दमदार पारी की मदद से कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आठ विकेट पर 154 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए इस मैच में शेफ़ाली ने 33 गेंदों पर 48 रन और हरमनप्रीत ने 34 गेदों पर 52 रन बनाए.

हालांकि, दोनों महिला खिलाड़ियों की सधी हुई बल्लेबाज़ी के बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज करने में असफल रही.

यह पहला मौक़ा है जब महिला क्रिकेट टीम कॉमन-वेल्थ गेम्स का हिस्सा बनी हैं.

इस मौक़े पर मैच देखने पहुंची एक स्थानीय प्रशंसक परमजीत ने कहा, "यह अभी तक का दूसरा मौका है, जब मैं कोई लाइव मैच देखने आई हूं. इससे पहले एंटीगुआ में मैंने पुरुषों का एक मैच देखा था. मैं चार दिन के लिए यहां हूं और जितने अधिक गेम मैं देख सकूंगी, मैं देखूंगी."
2e35ab77-ea40-439e-99d6-464ccdfd802b.jpeg