कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पाकिस्तान को यहां पर दी क़रारी शिकस्त

कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन भारत के तैराक श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. श्रीहरि सेमीफाइनल मुकाबले में 54.55 सेकेंड के साथ सातवें स्थान पर रहे.

वहीं दक्षिण अफ्रीका के पीटर कोएट्ज ने 53.91 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया है.

बीते साल श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर के बैकस्ट्रोक में 53.77 सेकेंड का समय निकालकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था.

21 साल के तैराक श्रीहरि नटराज आज फाइनल मुकाबले के लिए स्विमिंग पूल में उतरेंगे.

बैडमिंटन में पाकिस्तान को 5-0 से हराया

बैडमिंटन में पहले टीम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5-0 से हराया. बी सुमित रेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में मोहम्मद इरफान सईद भट्टी और ग़ज़ाला सिद्दीकी को 21-9, 21-12 से हराया.

इसके बाद किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल मुकाबले में मुराद अली को 21-7, 21-12 से हराया.

वहीं पीवी सिंधु ने महिला एकल मैच में महूर शहज़ाद को 21-7, 21-6 से हराया.

इसके बाद सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी, त्रेसा और गायत्री की जोड़ी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला जीता.

मुक्केबाज़ी में भारी रहा थापा का पंच

मुक्केबाज़ शिव थापा ने 63 किलोग्राम कैटेगरी में पाकिस्तान के सुलेमान बलूच को 5-0 से हराया.

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने अपने पहले ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात दी और फिर अपने दूसरे गेम में फिजी के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की, जबकि पुरुष टीम ने बारबाडोस और सिंगापुर को हराने का काम किया.

स्क्वैश में अनाहत सिंह और अभय सिंह ने जीत दर्ज की.
65d51aaf-3a3b-4b93-8086-f4a0c8afe1de.jpg