कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: नीरज चोपड़ा के हटने के बाद पीवी सिंधु बनाई गईं ध्वजवाहक

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में पीवी सिंधु को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया है. सिंधु को यह ज़िम्मेदारी लगातार दूसरे राष्ट्रमंडल खेलों में दी गई है. इससे पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भी पीवी सिंधु ध्वजवाहक थीं.

हालांकि सिंधु को यह मौका नीरज चोपड़ा के चोटिल होने और राष्ट्रमंडल खेलों से अपना नाम वापस लेने के बाद मिला है.

नीरज चोपड़ा ने ट्वीट कर बताया था कि वो इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उन्होंने कहा था कि उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप में चौथे थ्रो के दौरान आए स्ट्रेन कि वजह से कुछ तकलीफ महसूस हो रही थी और इसकी जांच करने पर एक छोटी चोट के बारे में पता लगा है. जिसके चलते मुझे कुछ हफ़्ते आराम करने की सलाह दी गई है.

राष्ट्रमंडल खेलों में ध्वजवाहक चुने जाने के बाद पीवी सिंधु ने भारतीय ओलंपिक संघ का आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा, "ध्वज थाम कर भारतीय दल का नेतृत्व करने की ज़िम्मेदारी दिया जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मैं बेहद खुश हूं और अपनी टीम के सभी साथियों को इन खेलों के लिए शुभकामनाएं देती हूं. मुझे ध्वजवाहक चुनने के लिए मैं भारतीय ओलंपिक संघ को भी धन्यवाद देना चाहती हूं."
_126068417_54e5da26-1a9d-46dc-8de1-5db994f89dac.jpg.webp