बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू, पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह ने किया भारत का नेतृत्व

in #commonwealth2 years ago

ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज़ हो चुका है. गुरुवार को ब्रिटेन के युवराज प्रिंस चार्ल्स ने बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में खेलों की शुरुआत की.

उद्घाटन समारोह में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने तिरंगा लेकर स्टेडियम में भारतीय दल की अगुवाई की.

8 अगस्त तक चलने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों और क्षेत्रों से पांच हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. 19 खेलों में इस बार कुल 280 मेडल हैं.

ब्रिटेन में इससे पहले 2014 में ग्लासगो और 2002 में मैनचेस्टर में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था.

इस समारोह में नोबेल शांति पुरस्कार विजेतामलाला यूसुफजईने भी हिस्सा लिया. उन्होंने अपने भाषण में शिक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया.
AmRc67RgYaWTxvDAy3kqV9SZbUwf9AmijTuGdK32MNjut5DWfBVsRbEzC47pNJvg6uK2cosV6KLFHFw3sqGPg8wqV4SG5m6SdGLz3NFZJEqv5yPQUcs3yY911LZPegERVvs1gcevFHVb1CtyfeMMY32g67KegQC6.jpeg