विनेश फोगाट और रवि दहिया ने भी दिलाया गोल्ड

0dfea5e8-6b21-46b1-9729-2fb79c064025.jpg

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है.

फोगाट भारत की पहली महिला पहलवान हैं जिन्होंने कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता हो.

वो लगातार तीन कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान भी बन गई हैं.

ये कॉमनवेल्थ खेलों में उनका तीसरा स्वर्ण पदक है.

विनेश फोगाट के स्वर्ण पदक के साथ ही भारत के कुल 11 स्वर्ण पदक हो गए हैं.

f98ab05f-85a6-4d6b-9fbb-3e94368ebe64.jpg

उनसे कुछ देर पहले ही पुरुष पहलवान रवि दहिया ने नाइजीरियाई पहलवान को हराकर कुश्ती का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

रवि दहिया तीन बार एशियाई चैंपियनशिप जीत चुके हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए रजत पदक हासिल किया था.

कॉमनवेल्थ खेलों में ये उनकी पहली दावेदारी थी.

उन्होंने अपने प्रतिद्वंदि पहलवान को 10-0 से हराकर तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर स्वर्ण पदक हासिल किया.