महिला हॉकी: भारत का पेनल्टी शूटआउट में फ़ाइनल का सपना टूटा

874345d4-d198-4414-90be-9d18df47a81e.jpg

भारतीय टीम का कॉमनवेल्थ गेम्स की महिला हॉकी के फ़ाइनल में खेलने का सपना टूट गया.

उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के शूटआउट में 0-3 से हारना पड़ा. निर्धारित समय में दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी रही.

भारतीय टीम की पोडियम पर चढ़ने की उम्मीदें अभी भी बनी हुई हैं. वह अब कांस्य पदक के लिए न्यूजीलैंड से खेलेगी. वहीं स्वर्ण पदक का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा.

पेनल्टी शूटआउट में सभी को भारतीय कप्तान सविता पूनिया से उम्मीदें थीं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पेनल्टी लेने आई एंब्रोसिया मेलोन को पूरी तरह से कवर करके उनकी पुश को रोक दिया. लेकिन तब ही अंपायर ने यह कहकर कि घड़ी शुरू नहीं हो पाई थी, इसलिए यह पेनल्टी दोबारा ली जाएगी.