नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ना खेलने को लेकर क्या कहा

b41e8cab-5f90-4b1e-a19e-749441988512.jpg

इंग्लैंड के बर्मिंघम में इस साल 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के उम्मीदों को गेम्स शुरू होने से दो दिन पहले झटका लगा है. टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा वहाँ हिस्सा नहीं ले पाएँगे.

खेल अधिकारियों ने पहले ही ये जानकारी दी थी. अब ख़ुद नीरज चोपड़ा ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.

उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप में चौथे थ्रो के दौरान आए स्ट्रेन कि वजह से कुछ तकलीफ महसूस हो रही थी और इसकी जांच करने पर एक छोटी चोट के बारे में पता लगा है. जिसके चलते मुझे कुछ हफ्ते के आराम करने की सलाह दी गई है.

नीरज चोपड़ा ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस रिहैबिलिटेशन पर होगा जिससे वे जल्द फील्ड पर दोबारा लौटने की कोशिश करेंगे.

पिछले सप्ताह नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए रजत पदक जीता था. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो पहले भारतीय एथलीट हैं.

उन्होंने यूजीन (अमेरिका) में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुष जैवलिन स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो से रजत पदक जीता था.

इससे पहले भारत के लिए सिर्फ़ लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ही कांस्य पदक जीत सकी थी. उन्होंने 2003 की पेरिस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 👆👆👆

Please follow me and like my post