रंगारंग सेरेमनी के साथ कामनवेल्थ गेम्स का सफल समापन, भारत ने झटके कुल 61 मेडल

in #commenwealthgames2 years ago

08_08_2022-sarath_kamal_22963824_2640433.jpg
भारतीय टीम ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है। आज पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बैडमिंटन में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। टेबल टेनिस में शरथ कमल ने भी गोल्ड मेडल जीता। वहीं हॉकी में इंडिया मेंस टीम ने सिल्वर मेडल जीता।
इस बार क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से ध्वज वाहक के रूप में टेबल टेनिस स्टार शरत कमल और महिला बॅाक्सर निकहत जरीन होंगी। यह जानकारी भारतीय दल प्रमुख राजेश भंडारी ने दी। राजेश भंडारी ने कहा, ' निकहत जरीन और शरत कमल क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे।https://twitter.com/i/status/1556716882736160772