सरकार ने कालन्द्री कालेज भवन के प्रस्ताव को किया स्वीकार,10 जून को एमओयू पर होंगे साइन

in #college2 years ago

जोधपुर। जोधपुर संभाग के सिरोही के विधायक संयम लोढा के लगातार प्रयासों के कारण राज्य सरकार ने कालन्द्री में 5 करोड़ की लागत से कॉलेज भवन बना कर राज्य सरकार को सुपर्द करने के संघवी हीराचंद फूलचंद चेरिटेबल ट्रस्ट सिरोही के संस्थापक ट्रस्टी भरत भाई आर संघवी के प्रस्ताव को सरकार ने स्वीकृत कर दिया है । सरकार की ओर से कॉलेज आयुक्त श्रीमती सूची त्यागी ओर ट्रस्ट की ओर से भरत आर संघवी जयपुर में 10 जून शुक्रवार को एमओयू पर साइन करेगे। कालेज आयुक्तालय की ओर से एक पत्र भेज कर ट्रस्ट के ट्रस्टी कालन्द्री निवासी श्री भरत आर संघवी को जयपुर बुलाया गया है। सरकार ने 37 बीघा भूमि भी आवंटित कर कब्जा भी दे दिया है ।