छात्रावासों में राशन वितरण के संबंध में वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें : कलेक्टर

in #collector2 years ago

छात्रावासों में राशन वितरण के संबंध में वेरिफिकेशन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें : कलेक्टर !

FB_IMG_1659432106030.jpg

डाइट परिसर स्थित सरकारी आवास में ट्रांसफर के बाद भी रहने वाले शिक्षकों से किराया वसूली करें

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने डीपीसी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति तथा पिछड़ा वर्ग विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रावासों में रहने वाले बच्चों को समय पर राशन उपलब्ध हो रहा है, या नहीं हो रहा है इस संबंध में वेरीफिकेशन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि डाइट परिसर स्थित शिक्षा विभाग के सरकारी आवास में रहने वाले ऐसे शिक्षक जिनका स्थानांतरण हो गया, लेकिन वे आवास में रह रहे हैं। उन सभी शिक्षकों से आवासों का किराया वसूल करें। पीआईयू विभाग आईटीआई भानपुरा भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के तुरंत बाद विभाग को सौप दे। नगर परिषद भानपुरा आंगनवाड़ी निर्माण के लिए महिला बाल विकास विभाग को तुरंत जमीन उपलब्ध कराएं। नगर पालिका मंदसौर शिवना नदी किनारे चेतावनी संकेतों को लगाए। डीपीसी को निर्देश देते हुए कहा कि मध्यान भोजन के संबंध में ऐसे स्कूल जहां पर बच्चों को राशन नहीं मिल रहा है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, डीएफओ सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।

Sort:  

Good news

Good news visit my profile to sir

पर हमारी भी खबर लाइक करें हम आप की खबर लाइक कर रहे हैं