हर_घर_तिरंगा_अभियान : अनेक स्थानो पर निकाली गई जागरूकता रैली

in #collector2 years ago

#हरघरतिरंगा_अभियान : अनेक स्थानो पर निकाली गई जागरूकता रैलीFB_IMG_1659717145377.jpg


हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियां/कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र नर्मदापुरम ने बताया है कि हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत कर राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है।

इस अभियन के अंतर्गत जनसामान्य को अपने-अपने घरो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है। अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त 2022 की अवधि में हर घर तिरंगा अभियान का क्रियान्वयन किया जाना है।

इसी कड़ी में शुक्रवार 5 अगस्त को विकासखंड नर्मदापुरम अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल रसूलिया में मुख्यसमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन प्रसारण को समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टॉप द्वारा श्रवण किया गया, ग्राम पंचायत डोलरिया द्वारा दीवार लेखन का कार्य कराया गया, नगरपालिका नर्मदापुरम द्वारा जागरूकता फ्लेक्स एवं दीवार पेटिंग करवाई गई।

इसी तरह विकासखंड माखननगर अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल शुक्करवाड़ा फार्म में प्रार्थना सभा के साथ जागरूकता उद्बोधन, ग्राम बजरवाड़ा, सतवासा, समौन, रैपुरा, गौरा, गनेरा में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

जनपद पंचायत माखननगर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तिरंगे झंडे क्रय कर सामूहिक छायाचित्र समूहो में प्रेषित किये गये, नगर पारिषद माखननगर द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन कर रैली निकाली गई।

विकासखंड पिपरिया अंतर्गत शासकीय कन्या उमावि पचमढ़ी में मुख्यजमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन प्रसारण को समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाप द्वारा श्रवण किया गया एवं सीएमराईज शाला पचमढ़ी द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नगर पालिका पिपरिया द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

विकासखंड बनखेड़ी अंतर्गत शासकीय उमावि पीपरपानी में प्रार्थना सभा कर जागरूकता उद्बोधन, नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया एवं जनपद पंचायत बनखेड़ी के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा तिरंगे झंडे क्रय कर सामूहिक छायाचित्र समूहों में प्रेषित किये गये।

विकासखंड केसला अंतर्गत शासकीय उमावि जुझारपुर एवं कोहदा में मुख्यममंत्री श्री चौहान के उद्बोधन प्रसारण का समस्त छात्र-छात्रओं एवं स्टॉप द्वारा श्रवण किया गया।
#JansamparkMP