शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन का अधिहरण

in #collector2 years ago

शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन का अधिहरण

  शाजापुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश जैन ने शराब के अवैध परिवहन करने में प्रयुक्त बिना नंबर की मारूती सुजुकी अल्टो 800 कार इंजिन नंबर एफ8डीएन5890335 चेचिस नं. एमए-3ईयूए61एस00बी-32628एचएच के अधिहरण के आदेश दिये हैं।

  उल्लेखनीय है कि लालघाटी पुलिस बल द्वारा 02 दिसंबर 2017 को लोंदिया रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी संतोष पिता ग्यारसिया कंजर तथा मुकेश पिता सजन कंजर निवासी रूलकी कंजर डेरा द्वारा मारूती सुजुकी अल्टो 800 कार बिना नंबर में 9 पेटी देशी प्लेन शराब (432 क्वाटर) कीमत 21 हजार 600 रूपये अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहन को शराब के साथ जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया था।

  प्रकरण की सुनवाई के उपरांत न्यायालय कलेक्टर द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त उक्त वाहन के अधिहरण के आदेश दिये हैं। साथ ही जिला आबकारी अधिकारी को आदेशित किया है कि वे अपिलीय अवधि 30 दिवस व्यतित होने के पश्चात अधिहरण किये गये वाहन को पुलिस थाना लालघाटी से प्राप्त कर विधिवत नीलामी की कार्रवाई करें और नीलामी से प्राप्त राशि शासकीय कोष में जमा कराएं।