लाड़ली लक्ष्मी योजना ने दीपिका के पढ़ाई की चिन्ता दूर की

in #collector2 years ago

शाजापुर विकासखंड के ग्राम मोरटा की निवासी श्रीमती सुशीला बाई के घर जब बालिका दीपिका का जन्म हुआ तो परिवार में लक्ष्मी आगमन से खुशियों का ठिकाना नही रहा। परन्तु अचानक पति श्री बंसीलाल जी की मृत्यु हो जाने से सुशीला बाई पूरी तरह टूट गई और दीपिका की परवरिश की चिंता सताने लगी कि अब कैसे अकेले वह अपनी बेटी की पढ़ाई करवाएंगी और कैसे उसकी शादी करेगी। परन्तु एक दिन ग्राम मोरटा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना की जानकारी दी और बालिका का आवेदन करवाया तथा बताया कि इस योजना से बालिका को शिक्षा में मदद मिलेगी तथा विवाह के समय एक लाख रूपये तक की राशि मिलेगी। इससे सुशीला बाई को कुछ हिम्मत मिली। दीपिका जब कक्षा 6वी में आई तो उसे लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 2000 रुपये और 9वी में आने पर पुनः 4000 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई, जिससे उसे आगे और पढ़ने की हिम्मत मिली। अब वह कक्षा 11वी में 6000 रुपये और कक्षा 12वी में 6000 रुपये छात्रवृत्ति का लाभ लेकर आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है।

  दीपिका का कहना है कि मेरे पिता की मृत्यु के उपरांत हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि मैं पढ़ाई पूरी कर सकूं, परन्तु लाड़ली लक्ष्मी योजना की मदद से मैं अपनी पढ़ाई जारी रख पा रही हूं। मेरी माता जी अशिक्षित हैं तथा मजदूरी करके मेरा पालन पोषण करती हैं। मैं अपनी पढ़ाई पूरी करके स्वयं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हूँ, ताकि अपनी माता  का सहारा बन सकूं। हमारी सभी चिंताएं हमारे प्रिय मामा जी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दूर कर दी। मैं तहे दिल से उनका धन्यवाद करती हूं।

FB_IMG_1650474533824.jpg