नैनपुर के थावर पुल की गुणवत्ताविहीन मरम्मत जनता के साथ हो रहा है धोखा

मंडला सिवनी दो जिले को जोड़ने वाला नैनपुर की सीमा में बना थांवर पुल बाढ़ की चपेट में आने से हुआ क्षतिग्रस्त जगह-जगह हुए गड्ढे। जिससे आवागमन हुआ बंद।कलेक्टर के निर्देशों की निर्माण कार्य में खुलेआम अनदेखी।IMG-20220818-WA0050.jpgकलेक्टर हर्षिका सिंह ने विगत दिनों थांवर पुल का किया निरीक्षण गुणवत्ता युक्त निर्माण करने दिए निर्देश।पुल का मरम्मत निर्माण कार्य को देखने में आया कि गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी को पूल जैसी जगह मैं गुणवत्ता विहीन निर्माण को अंजाम देकर आम जनता की जान माल की हानि की परवाह न करते हुए आम जनता के जन जीवन के साथ खिलवाड़ व कलेक्टर के निर्देशों की खुलेआम अनदेखी व धज्जियां उड़ाते गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य करने में लगे हुए हैं। लगभग 2 वर्ष तक नए पुल का निर्माण पूर्ण होने की संभावना नहीं बनती दिखाई दे रही। तब तक पुराना क्षतिग्रस्त पूल का जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में गुणवत्तापूर्ण मरम्मत ना हो तब तक शुगम आवागमन संभव नहीं होगा। मंडला सिवनी हाईवे मुख्य मार्ग का थांवर पुल जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन बना रहता है उस दृष्टि से निर्माण कार्य की गुणवत्ता दिखाई नहीं दे रही जिस तरह से गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य चल रहा है उससे दुर्घटना होने से रोका नहीं जा सकता। लापरवाही पूर्ण हो रहे निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन पर तरह-तरह के विषयों में आम चर्चा बनी।