आचार संहिता के मद्देनजर ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्यवाही

श्रीमान माइक 3 सर श्रीमान माइक 7 सर एसडीएम महोदय तहसीलदार महोदय थाना प्रभारी महाराजपुर थाना प्रभारी यातायात वह महिला सेल व चौकी स्टॉप कि संयुक्त टीम श्रीमान एसडीओपी महोदय के नेतृत्व में रामनगर में फ्लैग मार्च निकाली गई flag मार्च के दौरान combing गस्त करते हुए राहुल झारिया पिता चमरू लाल झारिया उम्र 27 वर्ष निवासी रामनगर के किराना दुकान पर दबिश की कार्रवाई की गई जिसके दुकान में कुल 21 नग गोवा और जीनियस के अंग्रेजी शराब कुल 3780 एमएल अंग्रेजी शराब मिला जिसकी कुल कीमत ₹3000 है मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई इसके बाद रामनगर बस स्टैंड में गणेश पिता बिगबी लाल विश्वकर्मा उम्र 46 वर्ष रामनगर के दुकान पर छापा डालने से उसके दुकान में रखे 15 नग पाव गोवा अंग्रेजी शराब 5 नग जीनियस अंग्रेजी शराब टैंगो एक नग अंग्रेजी शराब प्रत्येक भाव में 180ml शराब रखी हुई थी कुल 3780 एमएल है उक्त शराब की कीमत ₹ 2580 रुपए है मौके पर विधिवत कार्रवाई की गई उसके बाद combing गस्त करते हुए मधुपुरी में मीना बाई पति रोहिणी नंदा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मधुपुरी के यहां अवैध रूप से रखी कच्ची शराब 14 लीटर जप्त की गई जिसकी भी मौके पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई आचार संहिता के मद्देनजर ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्यवाही या अIMG-20220614-WA0082.jpgलग-अलग गांव पर अनवरत रूप से जारी रहेगी फ्लैग मार्च के दौरान अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों में दहशत का माहौल रहा।

Sort:  

श्रीमान जी लाइक और कमेंट करना ना भूले अपने छोटे भाई को जय सिंह