शिक्षण प्रक्रिया में इंटरनेट का अधिक से अधिक उपयोग करें,कलेक्टर ने विद्यार्थियों से की चर्चा

FB_IMG_1661356918728.jpg ज़िला मुख्यालय के डाइट प्रशिक्षण संस्थान में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के साथ चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ शिक्षण प्रक्रिया को बेहतर करने तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करें। इंटरनेट के उपयोग के माध्यम से प्रशिक्षण की नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त करें तथा भविष्य में बेहतर शिक्षक बनें। कलेक्टर ने कहा कि डाइट प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए नियमित रूप से अख़बार एवं मैगज़ीन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी प्रकार प्रशिक्षुओं को ज्यादा से ज्यादा फ़ील्ड विज़िट कराएं तथा व्यवहारिक कठिनाइयों के बारे में जानकारी दें। उन्होंने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ख़ुद को अधिक से अधिक विकसित करें तथा अच्छे शिक्षक बनें। उन्होंने प्राचार्य डाइट रश्मि वाजपेयी को निर्देशित किया कि प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए आगामी दिनों में प्राथमिक शालाओं को आवंटित करें। प्रशिक्षु शिक्षक प्राथमिक शालाओं का भ्रमण करेंगें तथा वहाँ वर्तमान में उपलब्ध शैक्षणिक स्तर तथा उससे बेहतर बनाने के लिए सुझावों की रिपोर्ट देंगे।