1से 8वी के बच्चों के समग्र आईडी के मैपिंग का कार्य शतप्रतिशत पूरा करें - हर्षिका सिंह

FB_IMG_1661365397649.jpgकलेक्टर हर्षिका सिंह ने डीपीसी एवं संबंधित विभागों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के आधार एवं समग्र आइडी के मैपिंग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों की समग्र आईडी मैपिंग का कार्य शतप्रतिशत पूरा करें। उन्होने विगत वर्षों में की गई समग्र आइडी की तुलनात्मक समीक्षा की। श्रीमती सिंह ने डीपीसी को निर्देशित किया कि प्राइवेट स्कूल के संचालकों की बैठक लें। आगामी दो दिनों में निजी स्कूलों के बच्चों के समग्र आईडी के मैपिंग का कार्य पूरा कराएं। साथ ही 31 अगस्त तक ज़िले के सभी बच्चों की समग्र आईडी के मैपिंग का कार्य पूरा करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि समग्र मैपिंग का कार्य पूरा नहीं होने पर बीआरसी की सैलरी रोकें। उन्होने ब्लॉकवार मैपिंग की स्थिति की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि डीपीसी संबंध प्रतिदिन रिव्यू करें। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन, उनके अध्यापन एवं स्कूल तक पहुँच के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए नियमित रूप से कैंप आयोजित करें। इसी प्रकार उन्हें आवश्यक सर्टिफ़िकेट भी समय-समय पर प्राप्त होते रहें। श्रीमती सिंह ने कहा कि ऐसे दिव्यांग बच्चे जो स्कूल तक नहीं पहुँच सके हैं, उनके अध्यापन का कार्य घर-घर शुरू करें। इस संबंध में एमआरसी को निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि एमआरसी का भी समय-समय पर प्रशिक्षण भी आयोजित करें। एमआरसी के अध्यापन के बाद दिव्यांग बच्चों के लिए नियमित टेस्ट आयोजित करें तथा उनकी श्रेणी सुधार की प्रक्रिया सुनिश्चित करें।बैठक में उन्होने दिव्यांगों को दी जा रही विभिन्न सहायता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ब्रेल प्रशिक्षण का कार्य भी करें। साथ ही दिव्यांगों के कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होने प्रौढ़ शिक्षा के कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए डोर टू डोर सर्वे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्राइमरी एजुकेशन में नियमित रूप से टेस्ट कराएं, हर शनिवार को टेस्ट लें। श्रीमती सिंह ने डाइट स्कूल के विद्यार्थियों को भी ऐसे बच्चों को सौंपते हुए उनके शैक्षणिक स्तर के निरीक्षण का दायित्व सौपें। उन्होंने कहा कि ज़िले के गणित और अंग्रेज़ी के शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाए। बैठक में उन्होंने प्राथमिक शाला भवनों की स्थिति, मरम्मत, सुधार, विद्युतीकरण, शौचालय आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने पुस्तक वितरण के संबंध में भी ज़रूरी निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि बारिश के बाद स्कूलों में आवश्यक पेंटिंग एवं रंगरोगन का कार्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में रीडिंग कॉर्नर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनचेतना केन्द्रों में सप्ताह में कम से कम 3 दिवस अध्यापन कार्य सुनिश्चित कराएं तथा शेष निरीक्षरों को भी साक्षर बनाने का कार्य जारी रखें