जले हुए मरीज की 108 एंबुलेंस के ईएमटी ने बचाई जान ।

in #cmyogi2 months ago

हाथरस - एंबुलेंस सेवा प्रतिदिन सैकड़ों गंभीर मरीजों की जान बचाने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 108 एंबुलेंस सेवा समय पर पहुंचकर मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी रास्ते में मरीज के बी.पी. पल्स समेत अन्य शरीर की स्थिति की जानकारी लेकर ERCP डॉक्टरों की टीम से सुझाव लेकर मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंचाते हैं। ऐसे ही बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा राऊ से जिला अस्पताल हाथरस के लिए एक बर्न मरीज को रेफर किया गया। जिसकी सूचना 108 एंबुलेंस UP32BG8628 को मिली, सूचना मिलते ही, ईएमटी अमित कुमार शर्मा और पायलट राजीव कुमार मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुंच गए।

Screenshot_2024-07-12-00-57-44-56_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

मरीज संदीप कुमार जिनकी उम्र 19 वर्ष है हालत को देखकर ईएमटी अमित कुमार शर्मा ने मरीज की ड्रेसिंग की और वाइटल चेक किए और बड़ी सूझबूझ के साथ कर्मचारियों द्वारा ERCP डाक्टर अरविंद चतुर्वेदी को मरीज के बारे में जानकारी दी। ERCP डाक्टर अरविंद चतुर्वेदी के द्वारा बताए गए सुझाव के माध्यम से मरीज को बर्न स्प्रे लगाते हुए व प्राथमिक उपचार के साथ मरीज को जिला अस्पताल हाथरस में भर्ती कराया गया। जिससे मरीज की जान बच गई। अटेंडर द्वारा ईएमटी, पायलट और 108 सेवा की प्रशंशा की गई।