शहर कैसे बनेगा स्मार्ट सिटी, गलियों की सड़कें और नालियां टूटीं

in #cmo2 years ago

शाहजहांपुर। स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर शहर के मोहल्लों व कॉलोनियों की गलियों में नालियां टूटी पड़ी हैं और सड़कें जर्जर हैं। इनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। आईजीआरएस पर शिकायत का फर्जी निस्तारण दिखा दिया जाता है, जबकि स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात के अंधेरे में ऊबड़-खाबड़ गलियों में गिरकर लोग चोटिल हो जाते हैं नगर निगम को अवगत कराया, कोई जवाब नहीं
हुसैनपुरा में कब्रिस्तान के पास नाली टूटी हुई है। नाली का पानी सड़क पर बहता रहता है। अक्सर वाहन चालक गली से गुजरते समय टूटी नाली में पहिया चले जाने से चोटिल हो जाते हैं। नाली के टूटे होने से आने वाली परेशानियों को लेकर कई बार नगर निगम को सूचना दी गई। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डॉ. दिनेश सक्सेना बताते हैं कि नगर निगम जेई को व्हाट्सएप पर स्थिति से अवगत कराया है। लेकिन कोई जबाव नहीं मिला और न ही कोई देखने आया।IMG_20220520_094955.jpg

Sort:  

मेरी पोस्ट भी लाइक कर दिया करे सात दिन पुरानी जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे उतने ही coins भी आपके बढ़ेंगे केवल एक आध पोस्ट लाइक करके कोई मतलब नहीं है मैं आपकी लगभग हर पोस्ट को लाइक करता हूं इस सिस्टम में प्रोसेस ही यही है बाकी दिन भर में आप डेढ़ सौ पोस्ट डालें और आप केवल एक ही तो लाइक करें तो इस सिस्टम में आपको कोई बहुत अधिक लाभ नहीं होने वाला है इसलिए खबर भले दस लगाएं लेकिन पोस्टों को लाइक जरूर करें जब आप लाइक करेंगे तो आपकी भी पोस्ट को लाइक मिलेगा उससे भी आपकी अरनिंग होगी नहीं तो आपकी सारी कवायद का कोई मतलब नहीं है

सर कृपया करके आप सही टैग का उपयोग करें।

कृपया मार्गदर्शन प्रदान करे।