ग्राम कन्हरगाव के पोषक गांव डोभी में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

in #cm2 years ago

IMG-20221011-WA0017.jpgमण्डला जिले के नैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हरगाव गांव के पोषक गांव डोभी मैं विशेष नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत , मादक पदार्थ एवं मादक द्रव्यों के बढ़ते सेवन की प्रवृत्ति को रोकने के लिए यहां पर वातावरण एवं चेतना निर्माण कार्य क्रम का आयोजन जिला पंचायत क्षैत्र क्रमांक 11 की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्रद्धा जैन पिण्डरई के मुख्य अतिथि मैं एवं स्थानीय सरपंच श्रीमती तारा बाई सुरेखाया की अध्यक्षता, मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमती वत्सला शिवहरे, भाजपा ग्रामीण मंडल नैनपुर के अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास एवं जनप्रतिनिधियों की सार्गभित भव्य उपस्थिति में दुर्गा मंच डोभी मैं स्व सहायता समूहों की दीदीयो, जागृति युवा संस्थान जामगाव मण्डला के विषय विशेषज्ञों की मौजूदगी में नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को नशा के सेवन से होने वाली तमाम गम्भीर बिमारियों और शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक, परिवारिक होने वाली हानियों के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी गई।आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती श्रद्धा जैन जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि नशा की शुरुआत धीरे धीरे होती हैं और जब यह अपने चर्म शीमा पार कर देती हैं तो यही नशा व्यक्ति को बर्वाद कर देती हैं, नशा चाहे जो भी वह हमैशा हमारी जिंदगी के लिए नुकसानदायक होता है,आज तक इसके जितने भी परिणाम सामने आये है ये सभी मृत्यु तक पहुंचाने और नशा सेवन करने वालो को गर्त में समाहित करने वाले ही आये है। नशा सेवन के बाद व्यक्ति सब कुछ भूल जाता है और सामाज मैं मान प्रतिष्ठा सब खौ देता है, परिवार,समाज के सामने उसकी कोई इज्जत नहीं रहती है।हम लोगों ने कोविड 19 के दुष्परिणाम भी देखें है अच्छे अच्छे लोग अपनी थोड़ी सी लापरवाही के कारण आज मृत्यु लोक पहुंच चुके है, जब तक मांस मंदिरा का परित्याग नहीं करेंगे सुख समृद्धि नहीं आइगी , इसलिए सभी जन समुदाय को नशा मुक्ति अभियान में आगे आना होगा,सभी के सार्थक प्रयास और सहयोग से हम अपने गांव को नशा मुक्त बना सकते हैं इसलिए सभी का सहयोग और निरन्तर प्रयास करने से गांव को पूर्णतः नशा मुक्त बना सकते हैं। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा ग्रामीण मंडल नैनपुर के अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास ने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि नशा पूरे परिवार को तबाह कर देता है,मान सम्मान सब कुछ नशा सेवन करने वाला व्यक्ति खो देता है , मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले मैं जागृति युवा संस्थान जामगाव मण्डला के द्वारा गांव गांव नशा मुक्ति को लेकर वातावरण एवं चेतना निर्माण कार्य क्रमो का आयोजन कर जन समुदाय और गांव को नशा मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है,हमें नशे का परित्याग कर अपने और गांव का विकास की तरफ ध्यान देना चाहिए। संस्थान के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में बताया कि गांव गांव,गली गली और प्रत्येक घरों तक नशा अपनी पहुंच बना लिया है,हम लगातार गर्त की ओर अग्रसर हो रहे है समय की मांग है कि अगर नशें के दुष्परिणामों और होने वाले गंभीर परिणाम को नहीं देखा गया तो बहुत जल्द केन्सर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्ति व्यक्ति चारों तरफ नजर आयेंगी। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान नेता, युवा समाज सेवी प्रजय जैन छोटू भैया ने बताया कि ग्राम पंचायत और गांवों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब यहां के लोग किसी भी प्रकार का नशा सेवन बिलकुल न करें और ऐसे नशा मैं लिप्त व्यक्तियों को घरों में प्रवेश ना दे ,नशे का ग्राफ लगातार बढ रहा है हमारे चारों तरफ किसी न किसी नशा का सेवन करने वाला शख्स दिखाई देगा,समय रहते समाज नहीं जागा तो इसके गंभीर परिणाम भोगने के लिए तैयार रहना होगा।स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती तारा बाई , रोजगार सहायक हरिओम नाथ, कृष्ण कुमार यादव,,स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सरोज झारिया,ज्योति यादव, आंगन वाडी कार्य कर्ता श्रीमती सावित्री झारिया, संतोषी झारिय,के द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर इस नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम को निरन्तर आगे चलाने की बात कही गई और अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारियों, जनसमुदाय के द्वारा नशे का पूरी तरह परित्याग करने शपथ ग्रहण किये।