सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो का समय सीमा मे करे निराकरण कलेक्टर।

in #cm2 years ago

सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो का समय सीमा मे करे निराकरण कलेक्टर।

सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा विगत दिवस सोमवार को समायवधि पत्रो की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो के निराकरण के प्रगति की जानकारी विभागवार लेने के पश्चात विभागीय अधिकारियो को सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो के त्वारित निराकरण हेतु जिम्मेदारी के साथ कार्यवाही कर रैकिंग में सुधार के लिए निर्देश दिये गये।उन्होने कहा कि टीएल एवं जन सुवाई के लंबित प्रकरणो को भी समयावधि मे निराकृत करना विभागीय अधिकारी सुनिश्चत करे। कलेक्टर ने कहा कि कुछ विभागो के द्वारा शिकायतो के निराकरण में रूचि नही ली जा रही है जिससे जिले कि रैकिंग प्रभावित हो रही है।उन्होने निर्देश दिया कि यदि शिकायतो का निराकरण तीन दिवस के अंदर संबंधित विभागीय अधिकारियो द्वारा नही किया गया तो उनके विरूद्ध अर्थदण्ड लगाने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में किसानो के फसल उपार्जन के लंबित भुगतान की समीक्षा करते हुये संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसानो का लंबित भुगतान एक सप्ताह में किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये गये कि सीमांकन,नमातरण, वटनवारे के लंबित प्रकरणो का निराकरण शीघ्र किया जाना सुनिश्चित करे वही स्वामित्व योजना आबादी सर्वे के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने अमृत सरोवर योजना के तहत किये जा रहे तालाबो के खनन, मेड़ बंधन, के कार्यो के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समय पर अमृत सरोवरो को पूर्ण कराये। वही आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति संतोष जनक नही होने पर संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि तय समय सीमा में पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही पूर्ण करे। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की उपलंब्धता की समीक्षा करते हुये कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिये कि पेयजल से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतो का त्वारित निराकरण करे। कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न विभागो के समन्वय से मतदाता जागरूकता गतिविधियो को आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, खनिज अधिकारी ए.के राय, उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, एलडीएम अमर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पण्डेय, डीपीसी आर.के दुबे सहकारिता अधिकारी पी.के मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।news1-5 (1).jpeg