हुक्‍का लाउंज पर कार्रवाई को लेकर उमा ने की शिवराज की सराहना,

in #cm2 years ago

भोपाल। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हुक्‍का लाउंज और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अपनाए गए सख्‍त तेवर से पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती भी प्रसन्‍न हैं। उन्‍होंने इस मामले में ट्वीट कर सीएम शिवराज की सराहना की है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा- हमारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह ने नशामुक्ति अभियान का प्रारंभ कल से कर ही दिया। उन्‍होंने जिस तरह से हुक्का बार लाउंज और नशे के अवैध व्यापार को ध्वस्त कर देने के लिए अधिकारियों को कड़े कदम उठाने का आदेश दिया है, वह अभिनंदनीय है।इससे पूर्व शनिवार को उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर प्रदेश में एक बार फिर अभियान छेड़ने की बात कही। उन्‍होंने शनिवार रात एक के बाद एक 14 ट्वीट किए और बताया कि वह आगामी नवंबर ने शराबबंदी अभियान को लेकर प्रदेश भ्रमण पर निकलेंगी। उन्‍होंने शराब के संदर्भ में अस्‍पष्‍ट नीति को लेकर अपनी पार्टी भाजपा को भी लपेटा और कहा कि अगले साल मार्च तक शराब की दुकानें और अहाते बंद होने शुरू हो जाएं तो बेहतर है। इस संदर्भ में विधि विभाग को भी ऐसी नीति तैयार करनी चाहिए कि शराब दुकानदारों को कोर्ट से स्‍टे न मिल पाए।उमा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 7 नवम्बर से 14 जनवरी तक मध्यप्रदेश का भ्रमण होगा। मंदिर, नदियाँ, जंगल, शराब की दुकान या अहाता कहीं भी टेंट लगा कर रात्री विश्राम होगा। जो बात मैंने कही वो तो मैं मार्च में ही कहना चाहती थी, लेकिन दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से शराबबंदी पर मुलाक़ात एवम् बातों का जो दौर मार्च से मई तक चला उससे यह बात मन में दबी रह गई। अपनी कही हुई बात पर अमल करने का साहस मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान ने दिखाया। मोदी मेरे नेता, शिवराज मेरे बड़े भाई एवं भाजपा ही मेरा परिवार हैं।