संत कबीर नगर जिले पहुंचे सीएम योगी, बाढ़ राहत शिविर में मुख्यमंत्री ने बांटी राहत सामग्री

in #cm2 years ago

IMG_20221013_183229_111940.jpg

संतकबीरनगर:- यूपी के संत कबीर नगर जिले में बाढ़ की त्रासदी को देखते हुए आज उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ संत कबीर नगर जिले के धनघटा विधानसभा के चपरा मगर्वी गाव पहुंचने के बाद सीएम योगी ने जहां बाढ़ से बचाव के लिए अधिकारियों को मंच से निर्देशित किया इस दौरान सीएम योगी ने बाढ़ राहत शिविर में पहुंचकर लोगों को राहत सामग्री वितरित करते हुए अन्य सुविधाओं को मुहैया करने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने पाएगी अधिकारी लगातार बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और उनको लगातार राहत पहुंचाते रहेंगे। आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे पूर्वांचल के दौरे पर रहे इस दौरान सीएम योगी संत कबीर नगर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके धनघटा क्षेत्र में पहुंचे धनघटा क्षेत्र के चपरा मगर्वी गांव के एक विद्यालय में सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा जहां पर सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करते हुए उनको राहत किट वितरित किया इस दौरान सीएम योगी ने मंच के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ के हालात में किसी भी परिस्थितियों में लोगों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए प्रशासन बाढ़ को लेकर चलाई जा रही सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करें यूपी सरकार हर त्रासदी में हमेशा जनता के साथ हैं। इस दौरान सीएम योगी ने संत कबीर नगर जिले के बाढ़ प्रभावित एरिया में हवाई सर्वेक्षण करते हुए बाढ़ का आकलन किया और डीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ के हालात में जनता को कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए लगातार राहत कार्य पहुंचाने का कार्य जारी रहे सरकार द्वारा बाढ़ से प्रभावित सभी को लाभ दिया जाएगा।

Sort:  

All your post Like sir

सर आपकी सभी खबरे लाइक कर दी है