भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश ने प्रदेश के किसानों की विभिन्न

in #cm2 years ago

भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश ने प्रदेश के किसानों की विभिन्न FB_IMG_1659884867120.jpgसमस्याओं को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के समक्ष रखा तथा किसानों की समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपा
ज्ञापन के प्रमुख बिंदु:-
(1) मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप योजना पुनः प्रारंभ की जाए.
(2) खेत सड़क योजना पुनः प्रारंभ की जाए
(3) जले हुए ट्रांसफार्मर तुरंत बदले जाएं,एवं ओवरलोड ट्रांसफार्मरों पर क्षमता वृद्धि की जाए l अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएं l
(4) नरसिंहपुर जिले की गन्ना मिलों से जिन किसानों की राशि बकाया है तत्काल किसानों के खाते में दिलवाई जाए,आरआर एग्रो इंडस्ट्रीज बडगुवां गन्ना मिल से किसानों की बकाया राशि अति शीघ्र दिलवाई जाएl
(5) मूंग खरीदी में टीकमगढ़ जिले को भी शामिल किया जाएl मूंग खरीदी के लिए कृषि विभाग अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी करें l
(6) राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केंद्र जबलपुर को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया जाए l
(7) सिहोरा को जिला बनाया जाए l
(8) नरसिंहपुर जिले में 2018 का चना, मसूर का शेष भुगतान शीघ्र कराया जाए l
(9) संगठन द्वारा बनाए गए एफपीओ को सरकार की भी सभी योजनाओं में संचालित किया जाए, सहकारी संस्थाओं की तरह ही खाद एवं बीज आवंटित करने का अधिकार भी दिया जाए l
(10) प्रदेश के संगठन द्वारा बनाए गए एफपीओ के डायरेक्टरों कि संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में बैठक तय की जाए l
(11) इंदौर कृषि महाविद्यालय की जमीन अन्य किसी कार्य के लिए नहीं दी जाए l
बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राम भरोस जी, अखिल भारतीय सह कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र जी पालीवाल, क्षेत्र संगठन मंत्री माननीय महेश जी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमल सिंह जी, प्रदेश महामंत्री माननीय चंद्रकांत जी गौर, मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष श्रीमान कैलाश सिंह जी, मध्य भारत प्रांत महामंत्री पवन जी शर्मा, मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान जी शर्मा, प्रदेश मंत्री श्री रामचंद्र पटेल, महाकौशल प्रांत संगठन मंत्री श्री भरत सिंह पटेल, मालवा प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान अतुल महेश्वरी, मालवा प्रांत महामंत्री श्री रमेश दांगी, जी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री नवनीत जी रघुवंशी, प्रदेश महिला संयोजिका श्रीमती गिरिजा देवी ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री भानु जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान नमो नारायण जी दीक्षित प्रदेश जैविक प्रमुख श्री प्रकाश रघुवंशी जी, नारायणग यादव जी सहित अन्य कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास पर बैठक में सम्मिलित हुए l
माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी समस्याओं पर गंभीरता से कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया एवं उन्हें हल करने का भी आश्वासन दिया l