निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्धस्तर पर पूरा कराएं, सीएम योगी का अफसरों को निर्देश

in #cm2 years ago

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं पर कार्य शुरू है, उन्हें युद्धस्तर पर अभियान चलाकर प्राथमिकता पर पूरा कराएं। योगी ने वाराणसी में गुरुवार को मंडलीय समीक्षा बैठक की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे और कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों के साथ ही कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं पर कार्य शुरू है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर प्राथमिकता पर पूरा कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

योगी आदित्यनाथ ने मंडल के जनपदों के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सभी को प्रिकॉशनरी डोज लगवाने का आह्वान किया है। इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर मिशन मोड में पात्रता की श्रेणी में आने वाले शत-प्रतिशत लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगवाया जाए। जनपदों के जिलाधिकारी संभावित बाढ़ एवं सूखा के दृष्टिगत समुचित तैयारी रखें।10 करोड़ की लागत से अधिक एवं उससे कम लागत की भी निर्माणाधीन परियोजनाओं का नियमित रूप से मानिटरिंग सुनिश्चित करें। कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी स्तर पर सफलता एवं लापरवाही पाए जाने पर कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

शिकायतों को गंभीरता से लें

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कतिपय शिकायतें मिल रही है। जिलों के जिलाधिकारी इसे गंभीरता से लें। लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ सुनिश्चित हो। इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी मिले तो संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए।

अवैध वसूली पर सख्ती के निर्देश

पुलिस अधिकारी इस पर पैनी नजर रखें और निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करते रहे। अवैध बस एवं ऑटो स्टैंड किसी भी दशा में संचालित नहीं होने चाहिए। कहीं भी अवैध तरीके से संचालित है, तो इसे कड़ाई से बंद कराया जाए। मुख्यमंत्री ने अवैध वसूली पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध वसूली किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। पुलिस थाना, सीओ एवं एसडीएम स्तर से इस पर पूरी तरह निगरानी रखी जाए और ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने जन शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निस्तारण किए जाने पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को इसकी नियमित मॉनिटरिंग किए जाने का निर्देश दिया। शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में खानापूर्ति किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम योगी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में समय से बैठे और जनता की समस्याओं को सुने और उसका प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। जनप्रतिनिधि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता की समस्याओं को अवश्य सुने और उसका निस्तारण सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ उनका नियमित संवाद होना चाहिए।

जनप्रतिनिधियों के टेलीफोन अवश्य रिसीव किए जाए। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण एवं शासन स्तर से संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें समय से और प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए जिला उद्योग बंधु की बैठक करने तथा उसमें उद्यमियों द्वारा उठाए गए समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया
शातिर अपराधियों पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ें

मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बड़े एवं शातिर अपराधियों के विरुद्ध कोई कोर कसर न छोड़े जाने की पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। विगत 5 वर्षों में निश्चित रूप से पुलिस की छवि सुधरी है, फिर भी अभी इसमें और सुधार की गुंजाइश है।

पुलिस की छवि आम जनमानस में अच्छी रहे, इसके लिए छोटी से छोटी सूचनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदों के शहीद स्मारकों पर पुलिस एवं पीएसी के बैंड बजाए जाए।

विधायकों की बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे अधिकारी

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनप्रतिनिधियों से उनकी समस्याएं पूछे जाने पर मंत्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने सामूहिक विवाह में दिए जाने वाले धनराशि का मुद्दा उठाया। वाराणसी पिंडरा विधानसभा के विधायक डॉ अवधेश सिंह ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कतिपय अधिकारियों की लापरवाही का जिक्र करते हुए कहा बार-बार कहे जाने के बावजूद अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। विधायक कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर नगर पालिका क्षेत्र के वे क्षेत्र जो नगर निगम क्षेत्र में आ चुके हैं, उन क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ बुनियादी आवश्यकताओं की समुचित व्यवस्था न होने की बात उठाते हुए इसे तत्काल कराए जाने की मांग की। माटी के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म एवं पैतृक स्थल रामनगर के विकास का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने इसे प्राथमिकता पर कराए जाने की मांग की।

Sort:  

Please follow me and like my post 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻