सोमवार तक पंजाब के सीएम बने रहेंगे हमजा शरीफ , पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

in #cm2 years ago

पाकिस्‍तान में काफी समय से सियासी उठापठक चल रही है। पहले ये इमरान खान को पीएम पद से हटाने को लेकर थी और अब ये पंजाब के सीएम और पीएम शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शरीफ के सीएम बनने को लेकर है। दरअसल, पंजाब प्रांत के सीएम के तौर पर हमजा शरीफ ने जैसे ही दोबारा शपथ ग्रहण की, इमरान खान की पार्टी PTI और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने इसके विरोध में पाकिस्‍तान की सड़कों पर हल्‍ला बोल दिया। देश के कई हिस्‍सों में पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए। इतना ही नहीं इस फैसले के खिलाफ पीएमएल-क्‍यू के नेता चौधरी परवेज इलाही ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका तक दायर कर दी। कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि सोमवार तक हमजा पंजाब के सीएम बने रहेंगे।

कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के नेतृत्‍व में बनी तीन सदस्‍यीय खंड पीठ ने सुनाया। इसमें सीजेपी उमर अता बंदियाल के अलावा जस्टिस इजाजुल एहसान और जस्टिस मुनीब अख्‍तर शामिल थे। अपने आदेश में कोर्ट ने कहा कि वो इतने बड़े सूबे को बिना सीएम के नहीं छोड़ सकते हैं। आदेश में यहां तक कहा गया है कि हमजा कानून और संविधान के मुताबिक अपना काम कर सकते हैं। इसमें यहां तक कहा गया है कि वो कोई ऐसा काम न करें जिससे उन्‍हें निजी तौर पर फायदा पहुंचता हो।सुनवाई के दौरान पीएमएल-क्‍यू के वकील ने कोर्ट से गुजारिश की कि वो कम से कम हमजा को कैबिनेट का गठन करने से रोक दें। इस पर कोर्ट ने केवल इतना ही कहा कि वो केवल एक छोटे मंत्रिमंडल का ही गठन कर सकते हैं। पीएमएल-क्‍यू के वकील ने इसकी सुनवाई पूरी न होने पर ये रविवार को करने की भी अपील की थी किजसको कोर्ट ने ठुकरा दिया। कोर्ट ने कहा कि ये सुनवाई सोमवार को दोबारा शुरू होगी। कोर्ट के फैसले के बाद पीटीआई ने कहा कि हमजा की तरफ से कोई ठोस दलील नहीं दी गई। पीटीआई का यहां तक कहना था कि ये मामला पूरी तरह से साफ है। उन्‍होंने यहां तक कहा कि एक बार कोर्ट का अंतिम फैसला आ जाएगा तो परवेज इलाही पंजाब के सीएम बन जाएंगे। सुनवाई के दौरान पीएमएल-क्‍यू के वकील ने कोर्ट से गुजारिश की कि वो कम से कम हमजा को कैबिनेट का गठन करने से रोक दें। इस पर कोर्ट ने केवल इतना ही कहा कि वो केवल एक छोटे मंत्रिमंडल का ही गठन कर सकते हैं। पीएमएल-क्‍यू के वकील ने इसकी सुनवाई पूरी न होने पर ये रविवार को करने की भी अपील की थी किजसको कोर्ट ने ठुकरा दिया। कोर्ट ने कहा कि ये सुनवाई सोमवार को दोबारा शुरू होगी। कोर्ट के फैसले के बाद पीटीआई ने कहा कि हमजा की तरफ से कोई ठोस दलील नहीं दी गई। पीटीआई का यहां तक कहना था कि ये मामला पूरी तरह से साफ है। उन्‍होंने यहां तक कहा कि एक बार कोर्ट का अंतिम फैसला आ जाएगा तो परवेज इलाही पंजाब के सीएम बन जाएंगे। Screenshot_2022-07-23-19-32-46-73_6ee1490f6338a5d500212cdd6f65b6c2.jpg