मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय अतिवृष्टि से खराब फसलो को मिलेगा मुआवजा

in #cm2 years ago

देसूरी पाली।मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के 61 गांवों में बाढ़ से हुए फसल खराबे के लिए किसानों को मुआवजा देने के लिए 13 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय से क्षेत्र के लगभग 35,212 किसान लाभान्वित होंगे।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष मानसून में सामान्य से दोगुनी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में किसानों को फसल खराबे का सामना करना पड़ा है। सीकर जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की गिरदावरी कराकर 61 गांवों को मुख्यमंत्री द्वारा अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इन गांवों में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल का नुकसान झेलने वाले किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें राहत प्रदान की जा सके।