गौतम बुद्ध नगर:मनान किराया वसूलने पर आटो चालकौं पर होगी कार्यवाही

in #cloth2 years ago

गौतम बुद्ध नगर जिल प्रषासन नैं बताया कि जिले में फिलहाल 17684 आटो चल रहे हैं जिनमें 4000 आटो ऐसे हैं जिनका फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है गौतम बुद्ध नगर जिल प्रषासन नैं फैसला लिया है की बिना मीटर और फिटनेस के चल रहे आटो को अब सड़क पर चलने नहीं दिया जाएगा इन आटो चालकौं दुआरा वसूले जा रहे किराए पर रोक लगाई जाएगी 21 मई के बाद होगी कार्यवाही RTO एके पांडेय ने बताया जिल प्रषासन से निर्देश मिलते ही कार्यवाही शुरू कर दी गई है सभी आटो चालकौं और एसोसिएसन को मीटर लगवाने और फिटनेस करवाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है जो शुक्रवार को पूरा हो रहा है ऐसे में अब 21 मई के बाद ऐसे आटो चालकौं दुआरा वसूले गए मनमानी किराए पर कार्यवाही होगीauto-sixteen_nine.jpg