बुंदेलखंड में पानी की कमी

in #climatelast year

एंकर__बुंदेलखंड में पानी की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार से लेकर आ सरकार लगातार दिन-रात काम कर रही है बुंदेलखंड में पानी की समस्या को दूर करने के लिए हजारों रुपए की परियोजनाओं पर दिन रात काम हो रहा है हर घर नल से जल परियोजना के जरिए बुंदेलखंड के हजारों गांव में पानी पहुंचा जाने का काम किया जा रहा है बावजूद इसके झांसी में अभी कई ऐसे गांव हैं जहां आज भी पानी की भीषण किल्लत बनी है साथ ही इन गांवों में आजादी के बाद से बिजली आने खुशियां तक नसीब नहीं हुई है।। ग्रामीण जन बिजली क्या होती है, बिजली कैसे काम करती है, बिजली का क्या उपयोग होता है, इन सभी बातों से वंचित हैं।

वी ओ __,झांसी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कटेरा देहात में आज भी ऐसे पांच खिरक हैं। जिसमें लोग बिजली आने की राह आजादी के सात दशक से भी ज्यादा समय ताक रहे हैं। आज तक गांव में बिजली नहीं पहुंची है। इन गांव के आज भी लोग लालटेन युग में जीवन जीने को मजबूर हैं। अब तो हाल यह है कि केरीसीन का तेल आम लोगों की पहुंच से दूर कर दिया गया है। अब खाने वाले तेल या डीजल से दिया जलाकर लोग रोशनी करने को मजबूर है। गांव में लाइट ना होने के चलते लोगों को रोशनी के लिए कोई ना कोई इंतजाम तो करना ही पड़ता है। इसके साथ ही गांव के लोगों की मुख्य समस्या पानी की भी है। बिजली न आने से लोग हैंडपंप और कुआं के ऊपर निर्भर हैं। गांव की महिलाओं ने बताया कि पूरा जीवन निकलता जा रहा है,,बावजूद इसके गांव में बिजली नहीं देखी। इसके साथ ही गांव के लोगों ने बताया कि गांव में बिजली न होने से गांव के युवाओं की शादी भी नहीं हो पा रही है। लड़के हो या फिर लड़कियां अधिकांश कुआरें ही रहने को मजबूर है। इन गावों में बाहर से कोई भी पिता अपनी बेटी बेटों की शादी करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं होते। जहां बिजली और पानी की सुविधा न हो। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से गांव में बिजली पहुंचाए जाने की मांग की। वही ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 7 दशक से भी अधिक समय से गांव में बिजली नहीं आने के बाबत कई बार जनता के प्रयोग से भी सवाल पूछा गया स्थानीय अधिकारियों को भी इस बाबत बताया गया बावजूद इसके नतीजा कुछ भी नहीं निकला ऐसे में इस गांव के लोगों को अब यकीन हो चुका है कि इस गांव में बिजली नहीं आएगी और यह गांव हमेशा हमेशा के लिए बिजली भी हिंद जाने की लालटेन युग में ही
Screenshot_20230517-122248_WhatsApp.jpg

Screenshot_20230517-122234_WhatsApp.jpg

Screenshot_20230517-122226_WhatsApp.jpg