हितग्राही और नवमतदाताओं को जोड़कर हर बूथ मोदी बूथ बनायें कार्यकर्ता - सत्येंद्र भूषण

in #city5 months ago

IMG-20240402-WA0101.jpg

  • हितग्राही और नवमतदाताओं को जोड़कर हर बूथ मोदी बूथ बनायें कार्यकर्ता - सत्येंद्र भूषण

  • बूथ पर 370 नये मतदाता जोड़कर भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलायें

  • नगर भाजपा मण्डल की बैठक संपन्न

मंडला. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रभारी मण्डला लोकसभा के संगठन प्रभारी श्री सत्येंद्र भूषण ने नगरभाजपा मण्डल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के सभी कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक बूथ के साथ साथ मतदाता सूची के पन्ना में भाजपा की विजयश्री अंकित करने में हमारी विशेष भूमिका होनी चाहिए। बूथ पर 370 नये मतदाता जोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलायें।

नगर में विधानसभा चुनाव में 40 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी लेकिन हमारा लक्ष्य सभी 42 बूथों पर जीत का लक्ष्य केंद्रित कर लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से भाजपा की जीत सुनिश्चित करें। हितग्राही और नवमतदाताओं को जोड़कर हर बूथ मोदी बूथ बनायें यह अभियान सभी वर्ग के कार्यकर्ताओं को मिलकर पूरा करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किये जा रहे विकास और गरीब कल्याण जनहितैषी कार्य लाभार्थी योजना की जानकारी देकर तथा स्थानीय विकास कार्यों के विषय पर चर्चा कर वोट की अपील करना है।

IMG-20240402-WA0102.jpg

सत्येंद्र भूषण ने कहा कि 10 वर्ष के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की जिंदगी को बेहतर बनाने का कार्य किया है साथ ही समाज के हर वर्ग के विकास और कल्याण के लिए कार्य करते हुए आज देश प्रगति के रास्ते पर बढ़ रहा है उन्होंने नगर के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्षों से 3 दिन के भीतर मतदाता सूची के साथ साथ हमारी सरकार की योजनाओं के विषयों को आम मतदाता तक ले जाने के लिए माईक्रो प्लानिंग कर सीधे मतदाता के पास पहुंचें और मोदी जी की राम-राम भी पहुंचायें।

IMG-20240402-WA0103.jpg

इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन की केबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके ने कहा कि जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय दिलाने में हम समर्पण भाव से कार्य करें। गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार, किसान कल्याण, क्षेत्र का विकास हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हमारा शक्ति संपन्न और समृद्वशाली बना है निरंतर हमारा देश आगे बढ़े इसलिए 2024 के इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाना हमारा कर्तव्य है उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ता, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया कि मण्डला विधानसभा क्षेत्र से हम भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाकर 400 पार के संकल्प को सिद्वि तक पहुंचाने में अपना परिश्रम लगायें। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी बिजेन्द्र कोकड़िया, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री शशि पटेल, मीडिया प्रभारी सुधीर कसार, कार्यालय प्रभारी राजेश जैन, नगर प्रभारी सुषमा मिश्रा, नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया, महामंत्री सुदीप ब्रजपुरिया, जयदत्त झा सहित नगर मण्डल के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष एवं पार्षदगण उपस्थित थे।