पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन ने पेंशनरों की समस्या के लिए की बैठक

in #city2 years ago

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन ने पेंशनरों की समस्या के लिए की बैठकFB_IMG_1664038009088.jpg
पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा छपरा की मासिक बैठक ओबीसी युनियन कार्यालय छपरा जंक्शन पर आयोजित हुई. बैठक कि अध्यक्षता ओमप्रकाश पराशर ने किया. बैठक में शाखा अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह ने पेंशनर्स कि समस्याओं पर चर्चा किया गया. जिन सदस्यों का सातवां वेतन आयोग के अनुसार पीपीओ नहीं जारी हुआ है एवं जिनका उम्मीद कार्ड नहीं बन पाया है उनका आवेदन पत्र जमा किया गया एवं उसे निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया. सितंबर माह में जन्मदिन वाले पेंशनर्स सदस्यों को बर्थडे कार्ड एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं खैरुन निशा पत्नी कुतुब दिन रईन का पेंशन बैंक द्वारा बंद कर दिया गया था उसे पुनः शुरू कर ने हेतु कार्रवाई की गयी. रुदल का पेंशन बैंक द्वारा बंद कर दिया गया था जिसे शुरू करवा दिया गया. निशांत आजम का एरियर पेमेंट करा दिया गया. मिथलेश सिंह शाखा मंत्री द्वारा अनेक समस्याओं का निराकरण CPEN GRAM पर कम्पलेन दर्ज कर कराया गया. पीके मांझी कोषाध्यक्ष ने कुल 166 पेंशनर्स को आजीवन सदस्यता ग्रहण कराया. सभा को संबोधित करने वालो में सुरेन्द्र सिंह, राज कुमार श्रीवास्तव बी एन शर्मा, रामानंद महतो, अरुण कुमार सिंह, योगेन्द्र राय, डाक्टर ए एच अंसारी, पी एन कुमार, राम लाल मांझी, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव आदि थे. समापन भाषण मुन्द्रिका प्रसाद ने दिया.