औरैया पुलिस ने अंतर्जनपदीय गैंग का किया भण्डाफोड़

in #ciraemlast year

औरैया। जिले के थाना अजीतमल पुलिस की गठित टीमों द्वारा वाहन चोरी करने वाले अर्न्तजनपदीय गैंग का भण्डाफोड करते हुए गैंग के 03 अभियुक्तों को मय चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिले तथा 02 अदद नाजायज तमंचा-315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की ।
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 13.08.2023 को वादी सर्वेश कुमार पुत्र मेघनाथ निवासी सूर्यनगर थाना व कस्बा अजीतमल जनपद औरैया द्वारा थाना अजीतमल पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 12.08.2023 को मेरे घर के बाहर से मेरी मोटरसाइकिल जिसका नं0 UP 79 V 6588 चोरी कर ली है। उक्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 464/23 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
जनपद के थाना अजीतमल पर विगत कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने व संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व घटना के अनावरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री भरतपासवान के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अजीतमल श्री मुकेश चौहान के नेतृत्व में थाना अजीतमल पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन कर घटना के अनावरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु इलेक्ट्रॉनिक/मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से घटना में संलिप्त अभियुक्तों की जानकारी प्रदान की जा रही थी कि आज दिनांक 16.08.2023 को गस्त/चेकिंग के दौरान गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मदन सिंह का पुर्वा के पास से तीन अभियुक्तगण 1. धीरू यादव पुत्र नन्हे यादव निवासी ग्राम लछियामऊ थाना दिवियापुर जनपद औरैया 2. कन्हैया चिकवा पुत्र महेश चन्द्र निवासी सामो थाना भरथना जनपद इटावा 3. छोटू उर्फ विकाश यादव पुत्र नन्हेयादव निवासी ग्राम लछियामऊ थाना दिवियापुर जनपद औरैया को पुलिस टीमों द्वारा आवश्यक घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लिया गया । जिनके कब्जे से 02 अदद तमंचा-315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस-315 बोर तथा चोरी की कुल 02 मोटरसाईकिल बरामद की गयी । बरामद पल्सर मोटर साइकिल पर नम्वर प्लेट न होने के कारण चैसिस नम्वर MD2A11CX 9LRC 19510 को चालान ऐप से चैक किया तो मोटर साइकिल का रजिस्टेशन नम्वर U.P 79V 6588 व वाहन स्वामी का नाम सर्वेश कुमार पुत्र मेघनाथ सिंह निवासी निवाजपुर याकूवपुर औरैया प्रदर्शित हो रहा उक्त मो0सा0 के चोरी हो जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 464/2023 धारा 379 भादावि पंजीकृत तथा बरामद दूसरी मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर प्रो पर नम्वर प्लेट नही है चैसिस नम्वर MBLHA 10A 3EHE 2481 को चैक किया तो मो0सा0 का रजिस्ट्रेशन नम्बर U.P78 DM 2873 है वाहन स्वामी का नाम हीरालाल पुत्र विजयवहादुर निवासी 434 भितरगाँव थाना घाटमपुर कानपुर प्रदर्शित हो रहा है । बरामद मोटर साइकिल के सम्वन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल पर मु0अ0सं0 466/23 धारा 411/414 IPC व मु0अ0सं0 467/23 धारा 3/25 A ACT मु0अ0सं0 468/23 धारा 3/25 A ACT तथा धारा 411 IPC में बढ़ोतरी की गयी गयी जिसके तहत अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इसके अतिरिक्त
पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया यह मोटर तीनो मोटर साइकिले हम लोगो ने चोरी की है । एक मोटर साइकिलो हम तीनो लोगो ने कस्वा अजीतमल से 3 दिन पहले चुराई थी तथा दूसरी हीरो स्पलेन्डर प्रो करीब 01 महीने पहले कानपुर से चोरी की थी । आज हम लोग मोटर साइकिले वेचने के लिये आये थे जो आप लोगो ने पकड़ लिया
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. धीरू यादव पुत्र नन्हे यादव निवासी ग्राम लछियामऊ थाना दिवियापुर जनपद औरैया
  2. कन्हैया चिकवा पुत्र महेश चन्द्र निवासी सामो थाना भरथना जनपद इटावा
  3. छोटू उर्फ विकाश यादव पुत्र नन्हेयादव निवासी ग्राम लछियामऊ थाना दिवियापुर जनपद औरैया
    बरामदगी-
  4. दो अदद नाजायज तमंचा 315 बोर
  5. चार अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
  6. एक मोटर साईकिल पल्सर बिना नम्बर
  7. एक मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर प्रो बिना नम्बर