जिला कलक्टर ने उपखंड व तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर जनसुनवाई की

in #churu2 years ago

IMG-20230203-WA0027.jpg
बीदासर। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बीदासर उपखंड व तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण कर जनसुनवाई की। इस दौरान आगामी बजट घोषणा में सुजानगढ़ (सुजला) जिला बनाने व बीदासर में बाईपास रोड़ निकालने को लेकर कस्बेवासियों ने मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेठाराम यादव, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश बेंगाणी, जवाहरसिंह राठौड़, भागीरथ गुरु, एडवोकेट शाहिद सोलंकी, शिवलाल कामड़, आरिफ ब्योपारी, श्याम सुंदर आदि मौजूद रहे। छात्र नेता सुरेंद्र सुथार व सांवरमल पारीक ने प्राइवेट विद्यार्थियों से अतिरिक्त परीक्षा शुल्क लेने को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमे बताया कि महाराज गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए क्षेत्र के एक मात्र सांडवा की जसवीर मेमोरियल महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र स्वीकृत कर रखा है। जिसमे महाविद्यालय द्वारा अनुचित फायदा उठाकर परीक्षार्थियों से पांच-पांच सौ रुपये विकास शुल्क के नाम लिए जा रहे हैं। जबकि राजकीय महाविद्यालय सुजानगढ़ द्वारा तीन सौ रुपये का प्रावधान कर रखा है। क्षेत्र के लगभग दो हजार प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए आगामी वर्ष बीदासर के महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र खोलने की मांग की। ज्ञापन देने में कालूराम, अंकित, जयसिंह राठौड़, जयराम रैगर, तेजसिंह सहित अनेक विद्यार्थी साथ रहे। दूसरी ओर जिला कलक्टर सिहाग ने ग्राम इंयारा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर आईसीटी लैब का अवलोकन किया। इस दौरान कलक्टर ने विद्यार्थियों के साथ भोजन खाकर गुणवत्ता की जांच की और यूनिफॉर्म वितरण का जायजा लिया। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि खेल मैदान के पास मृत पशु डाले जा रहे हैं उनको हटवाकर पाबंदी कराने को कहा। इस मौके पर विकास अधिकारी अभिषेक मीणा, प्रधानाचार्य ओमनाथ सिद्ध, मुंशीराम मेघवाल, भंवरसिंह, पेमचन्द सोनी, जगदीश कस्वा, बलवीर सिंह, मनमोहन पारीक, मूलाराम प्रजापत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Sort:  

👍