मंजु शर्मा को रामादेवी मड़दा और पवन शर्मा को प्रदीप शर्मा साहित्य सम्मान।

in #churu2 years ago

चूरू, हिन्दी साहित्य संसद, चूरू के सौजन्य से बुधवार को नगरश्री सभागार में आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह एव काव्य गोष्ठी में चूरू की साहित्यकार डॉ मंजु शर्मा एवं भादरा के पवन शर्मा को सम्मानित किया गया। IMG-20220915-WA0000.jpgशिक्षाविद आशा कोठारी की अध्यक्षता में एवं हिमांशु महला के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में डॉ मंजु शर्मा को रामादेवी भागीरथ प्रसाद मड़दा स्मृति कोष सम्मान तथा भादरा के कवि व शायर पवन शर्मा को जनकवि प्रदीप शर्मा साहित्य सम्मान से अलंकृत किया गया। दोनों विभूतियों को मंचस्थ जनों द्वारा शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। मड़दा परिवार के प्रतिनिधि गोपीराम हरित ने डॉ मंजु शर्मा को और प्रदीप शर्मा परिवार के प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश ढंढ ने पवन शर्मा जी को पदक तथा 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि भेंट की।
इससे पूर्व सभी मंचस्थ जनों ने मड़दा दंपत्ति, प्रदीप शर्मा तथा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया। स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा खामोश ने दिया। सुरेन्द्र पारीक ‘रोहित’ द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से आरंभ हुई काव्य गोष्ठी में मोईन अहमद ‘मोईन’, प्रदीप सिंगाठिया शरबत, मंगल भारती, इंदिरा सिंह, तंजीम बानो, बाबू खां नूर, दीपक कामिल, सुधीन्द्र शर्मा, विजय कान्त, अब्दुल मन्नान मजहर, राजेन्द्र शर्मा मुसाफिर, चन्द्र प्रकाश ढंढ, मख्दूम बिसाऊवी, इदरीस खत्री राज के अतिरिक्त मंच पर आसीन हिमांशु महला, मंजू शर्मा, पवन शर्मा तथा बनवारी खामोश ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी। संस्था के महामंत्री विजय कान्त ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन कमल सिंह कोठारी ने किया।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें