राजीविका के मिलेट्स फूड्स फेस्टिवल में प्रदर्शनी का कलक्टर सिहाग ने किया शुभारंभ

in #churu2 years ago

चूरू, ज़िला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार पोषण माह के अंतर्गत मिलेट्स फूड्स फेस्टिवल में एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। IMG-20220928-WA0003.jpgप्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा किया गया। उन्होंने बाजरे के उत्पाद चखे और प्रशंसा की। एसपी दिगंत आनंद, एडीएम लोकेश कुमार गौतम ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने प्रदर्शनी में राजीविका के उत्पाद ख़रीदे।

सीईओ हरिराम चौहान ने कहा कि इससे देशी फसल बाजरे से महिलाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहयोग मिल सकता है। प्रदर्शनी में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों द्वारा फूड स्टाल्स में ग्रामीण पारंपरिक भोजन बाजरे की रोटी, साग, राबड़ी, बाजरे के बिस्कुट, चूरमा, बाजरे का केक, बाजरा तिल पापड़ी, बाजरा शैक, मीठा बाजरा, दही पतासे, कूट राबड़ी, बाजरा पॉपकॉर्न, शीटे सहित 23 तरह के बाजरे से निर्मित उत्पाद चाय-नाश्ता परोसा गया जो एक ऐतिहासिक पहल रही। यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा एवम् लोगो ने विभिन्न तरह के उत्पादों का चटखारा लिया। इस अवसर पर सहायक निदेशक (महिला अधिकारिता) संजय कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक दुर्गादेवी ढाका, जिला तकनीकी विशेषज्ञ रमेश शर्मा, जिला प्रबंधक रुचिका सिंह, डीआरसी इंचार्ज राकेश कुमार, अरविंद सुतलिया, पंकज गौड़, पवन दनोदिया, नरेंद्र सैनी एवम् स्वयं सहायता समूह से महिलाएं सुमन देवी, राजनंदनी, बबीता शर्मा, योगिता प्रजापत, विनोद,सरोज, सावित्री , सुलोचना, सहित राजीविका स्टाफ एवम् महिलाएं उपस्थित रहीं।