29 अगस्त को होगा ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज।

in #churu2 years ago

Rajasthan, चूरू, राज्य के पहले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि 29 अक्टूबर से तीन दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं होंगी। 12 सितंबर से चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं तथा 22 सितंबर से तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। उसके बाद 2 अक्टूबर से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि इस दौरान कबड्डी (बालक-बालिका), वॉलीबॉल (बालक-बालिका) टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक-बालिका), हॉकी (बालक-बालिका) शूटिंग वॉलीबॉल (बालक) एवं खो-खो (बालिका) प्रतियोगिताएं होंगी। जिला कलक्टर ने नोडल अधिकारी सीईओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों के आवेदन अनुसार टीमों का गठन एवं खेल आयोजन संबंधी समस्त कार्यवाही ग्राम विकास अधिकारी द्वारा तथा खेल मैदान व रैफरी की व्यवस्था पीईईओ के निर्देशन में करवाया जाना सुनिश्चित करें। ग्राम विकास अधिकारी अपनी एसएसओ आईडी से टीमों का गठन करें। जिला कलक्टर ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन में व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।