संभागीय आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंस से दिए निर्देश।

in #churu2 years ago

चूरू, IMG-20220611-WA0027.jpg संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि संभाग की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक-एक परंपरागत जल स्त्रोत का चयन करते हुए इसका जीर्णोद्धार किया जाए। संभागीय आयुक्त शनिवार को आयोजित संभाग स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस वी.सी. से संभाग के ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि और सरकारी कार्मिक जुड़े। चूरू जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष से जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, सीईओ रामनिवास जाट, डीएफओ सविता दहिया ने वीसी में शिरकत की। संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक जोहड़, तालाब या नाडी का जीर्णोद्धार करवाए तथा इनमें मनरेगा के माध्यम से पौधारोपण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि बरसाती जल के अधिकतम संरक्षण के प्रयास किए जाएं। संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में वर्षा से पूर्व पौधारोपण की तैयारी कर ली जाए। मुख्य मार्ग से जुड़ी ग्राम पंचायतों के दोनों ओर एक-एक, आईएलआर और पंचायत समिति मुख्यालयों के तीन-तीन, उपखंड मुख्यालयों के पांच-पांच, तीनों जिला मुख्यालयों के सात-सात तथा संभाग मुख्यालय की प्रमुख प्रवेश सड़कों के दस-दस किलोमीटर क्षेत्र में नीम के पौधे लगाए जाएंगे। इस कार्य में जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं और आमजन का सहयोग लिया जाए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में बेटी के जन्म पर कम से कम पांच पौधे लगाने की परंपरा शुरू हो। घर घर औषधि योजना के पौधों का प्रभावी वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत और उपखंड मुख्यालय की प्रमुख सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश दिए। संभाग में नशा मुक्ति के लिए चल रहे मिशन अगेंस्ट नारकोटिक सबस्टेंस एब्यूज (मनसा) के तीसरे चरण की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि यह चरण 4 जुलाई से प्रारंभ होगा। साथ ही निर्देश दिए कि पूरे अभियान का डॉक्यूमेंटेशन किया जाए।

Sort:  

अचछी खबर

Nice

आपकी 2 ख़बरों पर लाइक कमेंट मेरे द्वारा कर दिया गया है।

आपकी 2 ख़बरों पर लाइक कमेंट हो गया है, जी।

Super

आपकी 2 ख़बरों पर लाइक कमेंट हो गया है।

Good

Good coverage

Nice

Nice

Nice

आपकी 2 ख़बरों पर लाइक कमेंट हो गया है।

Supar

आपकी 2 ख़बरों पर लाइक कमेंट हो गया है।

Nice

Verynice

Super

आपकी 2 ख़बरों पर लाइक कमेंट हो गया है।