धार्मिक टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

in #churu2 years ago

IMG_20220610_17583083.jpgबीदासर कस्बे में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल की गलत बयान बाजी को लेकर एसडीएम कार्यालय पर विरोध जताया, मदीना मस्जिद से हजारों की संख्या में समुदाय के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर मुख्य मार्गों से रैली निकालकर उपखंड अधिकारी श्योराम वर्मा को केंद्रीय गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन बताया गया कि नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल ने एक न्यूज़ चैनल के डिबेट कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र भाषा और आपत्तिजनक टिप्पणी की जिससे करोड़ो देशवासियों के दिलो को ठेस पहुंची है, साथ ही पैगम्बर मोहम्मद साहब पर गलत बयानबाजी कर उनके चाहने वालों की भावनाओ को आहत किया है। इस प्रकार की ब्यानबाजी करने वाला किसी भी धर्म का हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और नूपूर शर्मा व नवीन जिंदल को गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की मांग की गई है। ज्ञापन देने में शहर काजी हाफिज शरीफ, मौलाना मुसलिम, हाफिज यूनुस, मौलाना जियाउल हक, हाफिज रमजान, हाजी सकरुदीन, हाजी जलालुद्दीन, सिकन्दर सोलंकी, सलीम बल्ख़ी, साबीर ज़िन्दरान, एडवोकेट शाहिद सोलंकी, यूसुफ भुट्टा, जाकिर कुरेशी, आरिफ शाह, जुबैर बल्ख़ी, नोशाद बल्ख़ी, जाकिर भुट्टा, इमरान लुहार, खलील बागोट, मनवर मुगल, मोहम्मद अली, गुलामनबी, सलीम क़िलानिया, वाहिद सोलंकी, अकरम ख़िलजी यूनुस, अयूब, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। वही रैली के दौरान बीदासर थानाधिकारी महेंद्र कुमार, एसआई पप्पू राम, सांडवा थानाधिकारी हंसराज लूना, आसूचना अधिकारी अशोक कुमार सहित पुलिस जाप्ता साथ रहा।IMG_20220610_17042668.jpg

Sort:  

Nice

Very nice