त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 102 वर्षीय वृद्धा, पैरालाइसिस से ग्रस्त लोग पहुँचे मतदान करने

in #chunav2 years ago

IMG-20220701-WA0057.jpg
दतिया।पंचायत चुनाव में मताधिकार को लेकर सजग बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान कर संदेश दिया कि वोट करना जरूरी है। बूथ संख्या 7 और 167 पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद अपने बूथों पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता पहुंचने लगे। कोई व्हीलचेयर तो कोई लाठी के सहारे बूथों पर पहुंचा। बूथ पहुंचने पर पुलिसकर्मी उन्हें सीधे बूथ के अंदर ले गए और मतदान करवाया। इस कार्य में स्कूल में पढ़ने वाले स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई और हर बूथ पर व्हीलचेयर रखवाई गई। इस पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को बैठाकर मतदान के लिए स्वयंसेवक लेकर जाते रहे। वहीं
102 साल की गंगू बाई मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद ही मतदान केंद्र पर अपने बेटे और बहू के साथ मतदान करने पहुंच गईं। वह सुबह साढ़े 7 बजे से ही वोट देने जाने के लिए तैयार हो गई थीं। बहोती ज्यादा उम्र होने के कारण ठीक से बोल नहीं पाती हैं।65 साल के संतोष सोनकिया ग्राम पंचायत इकौना के बूथ पर दोपहर 12 बजे अपनी पत्नी संध्या के साथ बूथ पर पहुंचे। संतोष को पैरालाइसिस है लेकिन पूरे जज्बे के साथ वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंच गए। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान करना है जरूरी और हर युवा इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले। साथ ही उन्होंने बताया कि वह ऐसा प्रत्याशी चुन्ना चाहते है जो विकास करें।बूथ क्रमांक 167 पर लगभग 87 साल के बुजुर्ग दयाराम चलने में असमर्थ हैं और वह डंडे के सहारे वोट डालने पहुंच गए यहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें सीधे भूत के अंदर ले गए और मतदान कराया साथ ही बुजुर्ग दयाराम ने युवाओं से अधिक से अधिक मतदान मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।