विपक्ष और सत्ता की जोर आजमाइश में एमएलसी चुनाव संपन्न

in #chunav2 years ago (edited)

IMG-20220409-WA0061.jpg–शहर से देहात तक रही हलचल, भाजपा के दोनो मंत्रियों ने दिखाया दम
–पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट रहे तैनात

पुलिस-प्रशासन द्वारा किये गये सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच शनिवार को जनपद में सहारनपुर मंडल के स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव के लिए सात केंद्रों पर वोट डाले गए । इस दौरान सत्ता और विपक्ष में जोर आजमाइश नजर आई। पूरे जिले में भारी हलचल के बीच मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। पुलिस और प्रशासनिक अफसर इसको लेकर मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए नजर आये। जिले में भाजपा के दोनों मंत्रियों ने मजबूत किलेबंदी के साथ भाजपा की प्रत्याशी की जीत के लिए मतदान किया। भाजपा में इसको लेकर उत्साह नजर आया। शनिवार को जिले में चुनावी हलचल की सरगर्मी तेज नजर आई। इस दौरान जनपद में बनाये गये सात पोलिंग स्टेशन पर सवेरे आठ बजे मतदान शुरू हुआ। सबसे ज्यादा हलचल शहर के टाउनहाल और बुढ़ाना विकास खण्ड के मतदान केन्द्र पर नजर आये। इन दोनों ही केन्द्रों पर सबसे ज्यादा मतदाताओं के द्वारा मतदान किया गया है। सवेरे से ही जिले के सातों मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा प्रबंध कडे कर दिये गये थे। सत्ता और विपक्ष के नेता अपनी अपनी रणनीति के साथ सवेरे से ही सक्रिय नजर आये। शनिवार सवेरे सपा विधायक पंकज मलिक और रालोद विधायक चंदन चौहान एक साथ मतदान करने के लिए टाउनहाल पहुंचे। उन्होंने साथ आकर सपा रालोद गठबंधन की मजबूती का इशारा दिया। इससे पहले वे दूसरे मतदाताओं के साथ गठबंधन नेता सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी के आवास पर डटे थे। यहां पर कई सभासदों ने पहुंचकर भी साथ जाकर टाउनहाल में मतदान किया। इसके साथ ही राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल जिला सहकारी बैंक पहुंचे और यहां पर सभापति सत्यपाल सिंह पाल के साथ मिलकर रणनीति बनाने में जुटे रहे । यहां पर उन्होंने पालिका के सभासदों के साथ मिलकर मतदान की रूपरेखा तय की । इसके बाद वह सभासदों के साथ टाउनहाल के सामने पार्टी के कैम्प में पहुंचे । यहां पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डा . संजीव बालियान और जिला पंचायत अध्यक्ष डा . वीरपाल निर्वाल भी मौजूद रहे । सवेरे सबसे पहले मतदान के लिए भाजपा प्रत्याशी वंदना वर्मा टाउनहाल पहुंची थी । उनके बाद निर्दल सुशील सैनी ने मतदान किया । इस दौरान यहां पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे । टाउनहाल में जिला पंचायत सदस्यों , सांसद और विधायकों के साथ ही नगरपालिका चेरयमैन अंजू अग्रवाल और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा मतदान किया गया । एमएलसी चुनाव ( मुजफ्फरनगर- सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन- 2022 ) के मतों की - गणना 12 अप्रैल को प्रातः 08:00 बजे से जेवी जैन डिग्री कालेज सहारनपुर में होगी । मतगणना के लिए सात टेबिल लगाई जाएगी , जबकि एक टेबिल रिटर्निग आफिसर के लिए होगी ।IMG-20220409-WA0064.jpg

Sort:  

Good job