पार्षद पद की मतगणना आज 30 सितंबर को

नगरीय निकाय बिजुरी, कोतमा, बरगवां(अमलाई) के पार्षद आम निर्वाचन की मतगणना 30 सितम्बर को

आवश्‍यक व्यवस्थाओं सहित मतगणना कार्मिक नियुक्त

अनूपपुर 30 सितम्बर 2022/ नगरीय निकाय बिजुरी, कोतमा एवं बरगवां(अमलाई) के पार्षद पद के आम निर्वाचन के तहत 27 सितम्बर को सम्पन्न मतदान की मतगणना 30 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से संबंधित निकायों में बनाए गए मतगणना स्थल पर की जाएगी। नगरीय निकाय बिजुरी की मतगणना शासकीय महाविद्यालय बिजुरी, नगरीय निकाय कोतमा की मतगणना शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. कोतमा में तथा नगरीय निकाय बरगवां(अमलाई) की मतगणना शा. उ.मा.वि. अमलाई कालरी में की जाएगी। नगरीय निकाय कोतमा में मतगणना कार्य के पर्यवेक्षण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री डी.डी. अग्रवाल व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना उपस्थित रहेंगी। रिटर्निंग ऑफीसर व एसडीएम श्री एम.आर. कोल व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार श्री ईश्‍वर प्रधान के नेतृत्व में 15 टेबल में मतगणना कार्य होगा, जिसके लिए 20 मतगणना पर्यवेक्षक, 20 मतगणना सहायक, 20 मतगणना सहायक द्वितीय तैनात किए गए हैं।Screenshot_2022-09-30-07-20-39-74_2768c6f3dd71c987876b7b9730ce2453.jpg
नगरीय निकाय बिजुरी में मतगणना कार्य को सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत उपस्थित रहेंगे। रिटर्निंग ऑफीसर श्री विजय डेहरिया व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर श्री नीलेश सिंह के नेतृत्व में 5 टेबल पर 8 मतगणना पर्यवेक्षक, 8 मतगणना सहायक, 8 मतगणना सहायक द्वितीय तैनात किए गए हैं।
नगरीय निकाय बरगवां(अमलाई) में मतगणना कार्य को सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक प्रतिनिधि के रूप में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह उपस्थित रहेंगे। रिटर्निंग ऑफीसर व एसडीएम श्री कमलेश पुरी व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर व तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे के नेतृत्व में 5 टेबल पर 13 मतगणना पर्यवेक्षक, 13 मतगणना सहायक, 13 मतगणना सहायक द्वितीय तैनात किए गए हैं।
मतगणना कार्य को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने प्रशासन द्वारा आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।