मजदूर के कमरे के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

in #chori2 years ago

Screenshot_20220521-183853_WhatsApp.jpgबीती 14 मई को हुई थी गृहस्वामी की पुत्री की शादी कर्जा उतारने के लिए रखी थी नगदी

छत पर सोया हुआ था परिवार,चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

बिलासपुर।चोरों ने बीती रात एक दिहाड़ी मजदूर के घर को अपना निशाना बनाते हुए नगदी समेत करीब चार लाख का माल समेटकर ले गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार से तहरीर ले ली है।थाना खजुरिया के गांव बलखेड़ा का रहने वाला अफसर अली गांव में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।गृहस्वामी के मुताबिक शुक्रवार रात उसका परिवार गर्मी के चलते छत पर सोया हुआ था।और दो परिजन घर के बरामदे में सोए हुए थें।चोर रात में किसी समय उसके मैन दरवाजे से अंदर घुस आए और कमरें का ताला तोड़़ लिया।कमरे में रखे संदूक में रखी 80 हजार की नगदी समेत सोने चांदी के अभूषण व कपड़े आदि माल पर हाथ साफ कर गए।शनिवार सुबह परिवार के उठने पर उन्हें कमरे का ताला टूटा दिखा साथ ही कमरें में बिखरे सामान से चोरी का पता चला।मामले की खजुरिया पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने घटनास्थल कर मौका-मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।शनिवार को गृहस्वामी अफसर अली ने बताया बीती 14 मई को उसकी पुत्री शाबीन की शादी हुई थी।इसलिए कर्जे के लेनलेन के लिए 80 की नगदी रखी गई थी।साथ ही तीन तौले सोना व 22 तौले चांदी व पुत्री की शादी में आई पेनहोनी के लिए 14 जोड़ कपड़े आदि करीब चार लाख का माल चोर समेटकर ले गए है।